फीचर्डराष्ट्रीय

LOC के पास सेना की कार्रवाई में 4 आतंकी ढेर, एक आतंकी जिंदा पकड़ा गया

l_terrorist-attack-1469515805कारगिल विजय दिवस के दिन भारतीय सुरक्षाबलों के हाथों एक बड़ी कामयाबी लगी है। सुरक्षा बलों ने एलओसी के निकट एनकाउंटर पर चार आतंकियों को मार गिराया है जबकि एक पाकिस्तानी आतंकी को जिंदा पकड़ा गया है। 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के नौगाम सेक्टर में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को लाइन ऑफ कंट्रोल के निकट मुठभेड़ में चार आतंकियों को ढेर कर दिया है, वहीं एक पाकिस्तानी आतंकी को जिंदा पकड़ने में सफलता मिली है। कहा जा रहा है इससे पाक को बेनकाब करने में मदद मिलेगी।

जानकारी के मुताबिक इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की और चार आतंकियों को मार गिराया। वहीं एक आतंकी को जिंदा पकड़ा है। सभी आतंकी सरहद पार के हैं।   

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि आतंकी को जिंदा पकडऩा बहुत बड़ी कामयाबी है और इससे पाकिस्तान को बेनकाब करने में मदद मिलेगी। 

इस साल बढ़ी घुसपैठ 

इस बीच थल सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल घुसपैठ की ज्यादा घटनाएं सामने आई हैं। करगिल विजय दिवस का जिक्र करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा ने कहा, ‘आज के वक्त में हम कहीं ज्यादा तैयार हैं और मैं यह पूरे आत्मविश्वास के साथ कह सकता हूं कि करगिल जैसे हालात दोबारा पैदा नहीं होंगे।’

Related Articles

Back to top button