ज्ञान भंडार

LoC पार करने वाले को देता है 1 करोड़’, आतंकवाद से PAK का कनेक्शन

2016_12image_12_04_313505396pak-ll-1जम्मू: पाकिस्तान हमेशा ही आतंकवाद पर सफाई देता आया है कि उनके ऊपर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद है, वो खुद इसका शिकार है लेकिन उसके खिलाफ एक और सबूत सामने आया है कि भारत सहित अन्य देशों के इलाकों में आतंक फैलाने के पीछे उसका हाथ है। दरअसल पाकिस्तान के कब्जे वाले संगठन जम्मू-कश्मीर अमन फोरम ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान एलओसी पार करने वाले आतंकवादी को एक करोड़ रुपए देता है।

फोरम के नेता सरदार रईस इंकलाबी ने आरोप लगाया कि जिन आतंकी संगठनों को पाकिस्तान में बैन लगाया जाता है, उन्हें पीओके में फ्री हैंड मिलता है।  सरदार रईस ने कहा कि पाकिस्तान यहां पर भाड़े के हत्यारों को भेज रहा है। पाकिस्तान सरकार और सेना भारत में सीमा पार करने वाले आतंकियों को एक करोड़ रुपए देती है। इसके अलावा उन्हें भारत में दहशत फैलाने के लिए सभी तरह का असलहा भी मुहैया करवाती है।

उन्होंने पीओके में एक जनसभा में संबोधित करते हुए कहा, पाकिस्तान में प्रतिबंधित आतंकी संगठन भी खुलेआम घूमकर अपने काम को अंजाम देते हैं। उन्हें यहांं पर कुछ भी करने की खुली छूट है। वह एलओसी पर जाकर खूनी खेल को अंजाम देते हैं। उन्होंने पाकिस्तान सरकार से इन सभी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है। पीओके में पिछले कुछ महीनों से यहां के नागरिकों में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा बढ़ रहा है और वे विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। वहां रहने वाले लोगों का आरोप है कि पाकिस्तान ह्यूमन राइट्स का वॉयलेशन कर रहा है।

Related Articles

Back to top button