स्पोर्ट्स

उलटफेर के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचे स्थानीय खिलाड़ी सिद्धार्थ

स्पोर्ट्स डेस्क : आईटीएफ विश्व टुअर टेनिस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड एंट्री से पहुंचने वाले स्थानीय खिलाड़ी सिद्धार्थ विश्वकर्मा ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए उलटफेर किया. सिद्धार्थ ने सातवें वरीय हमवतन मनीष सुरेश कुमार को सवा दो घंटे चले मैच में 7-6(4), 3-6,6-0 से मात दी. शीर्ष वरीय साकेत मयनेनी ने प्री-क्वार्टर में आसानी से हमवतन प्रज्ज्वल देव को 6-2,6-4 से हराया और अब उनका क्वार्टर फाइनल में सिद्धार्थ विश्वकर्मा से मैच होगा.

साकेत मयनेनी और सिद्धार्थ रावत भी अंतिम आठ में

विजयतंखण्ड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर आयोजित टूर्नामेंट में गैर वरीय अमेरिका के जेन खान ने आठवें वरीय स्विटजरलैण्ड के लूका कास्टेलनुवोवा को 6-3,7-6(1) से मात देकर दूसरा उलटफेर कर दिया. इसके साथ सबसे लंबे चले मैच ने भारत के लक्षित सूद को यूक्रेन के एरिक वांशेलबोइम ने पौने तीन घंटे में 6-7(4),6-1,6-2 से मात देकर अंतिम आठ में जगह बनाई.

दूसरे वरीय भारत के सिद्धार्थ रावत ने हमवतन दलविन्दर सिंह को 7-6(3),7-5 से हराया. अन्य एकल मैचों में ब्रिटेन के एडियन चुग, अमेरिका के ओलिवर क्राफोर्ड, स्वीडन के जोनाथन ने जीत हासिल करके क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है.

एकल प्री क्वार्टरफाइनल
शीर्ष वरीय साकेत मयनेनी (भारत) ने एसएस प्रज्जवल देव (भारत) को 6-2, 6-4 से हराया
दूसरी वरीय सिद्धार्थ रावत (भारत) ने दलविंदर सिंह (भारत) ने 7- 6 (3), 7-5 से हराया
तीसरी वरीय एडेन (इंग्लैंड) ने फ़िलिप बर्गेवी (स्वीडन) को 6-4, 6-1 से हराया
चौथी वरीय जोनाथन (स्वीडन) ने दिग्विजय प्रताप सिंह (भारत-वाइल्डकार्ड) को 6-1, 6-3 से हराया

पांचवी वरीय एरिक वैंशेलबोइम (यूक्रेन) ने लक्षित सूद (भारत) को 6-7(4), 6-1, 6-2 से हराया. छठी वरीय ओलिवर क्राफोर्ड (अमेरिका) ने सूरज प्रबोध (भारत) को 3-6, 6-3, 6-2 से हराया
सिद्धार्थ विश्वकर्मा (भारत) ने सांतवी वरीय मनीष सुरेशकुमार (भारत) को 7-6 (4), 3-6, 6-0 से हराया
जैन खान (अमेरिका) ने आठवी वरीय लुका कैस्टेलनोवो को 6-3, 7-6 (1) से हराया

युगल (क्वार्टरफ़ाइनल)
शीर्ष वरीय फ़िलिप बर्गेवी व जोनाथन (स्वीडन) ने मार्को ब्रुगनरोटो और डेविड पॉज़ी (इटली) को 6-4, 6-4 से हराया.
विनायक शर्मा काजा व एन.विजय सुंदर प्रशांत (भारत) ने चौथी वरीय सिद्धार्थ रावत और मनीष सुरेशकुमार (भारत) को 7-6(5) ,6-2 से हराया
युकी भाम्बरी व साकेत मयनेनी (भारत) ने जोनाथन बाइंडिंग और हेनरी पैटेन ( इंग्लैंड) को 6-4,6-3 से हराया
एसडी प्रज्ज्वल देव और नितिन कुमार सिन्हा (भारत) ने अनिरुद्ध चंद्रशेखर व निकी काला पुनोचा (भारत) को 6-3, 6-4 से हराया.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button