टॉप न्यूज़राजनीतिराज्य
Lok Sabha Election 2024: पांचवें चरण के चुनाव प्रचार पर लगा ब्रेक, 20 मई को वोटर करेंगे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
नई दिल्ली: देश में भीषण गर्मी के बीच चुनावों का दौर जारी है। लोकसभा के पांचवे चरण के लिए शनिवार यानी 18 मई को चुनाव प्रचार थम गया। पांचवें चरण में 6 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेश में वोटिंग होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक, पांचवें चरण में 49 लोकसभा सीटों पर 695 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें कई हाईप्रोफाइल सीट भी हैं। उत्तर प्रदेश से अमेठी से स्मृति ईरानी, रायबरेली से राहुल गांधी की किस्मत भी दांव पर है।
उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर 144 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके अलावा बिहार में 5 सीटों पर 80, जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर 22, झारखंड की तीन सीटों पर 54, लद्दाख में 3, महाराष्ट्र की 13 सीटों पर 264, उड़ीसा की 5 सीटों पर 40 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर 88 उम्मीदवार मैदान में हैं।