लोकसभा अध्यक्ष सभी राज्यों के विधान सभा अध्यक्षों के साथ आज करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेन्स
लखनऊ: अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के सभापति लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 21 अप्रैल को 11.00 बजे देश के सभी राज्यों के विधान सभा अध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस वीडियो कॉन्फ्रेन्स में उ0प्र0 विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित भी लखनऊ से हिस्सा लेंगे। दीक्षित ने कहा कि ऐसी नाजुक परिस्थिति में आयोजित इस बैठक व विचार विमर्श का वैश्विक महामारी कोरोना के समय व इसके बाद की विधायी संस्थाओं की गतिविधि के लिए विशेष महत्व है।
लोक सभा सचिवालय द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार वीडियो कॉन्फ्रेन्स की बैठक में कोरोना पर चर्चा होगी। साथ ही अगले वर्ष होने वाले पीठासीन अधिकारी सम्मेलन पर भी विचार विमर्श होगी। बैठक की कार्य सूची लोकसभा सचिवालय ने जारी की है। इस कार्य सूची में कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा, लॉक-डाउन के दौरान विधायिकाओं के क्रिया कलाप, विधायिकाओं द्वारा 2020 में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम, सी0पी0ए0 संघ क्षेत्र के चार जोन के 2020 में कार्यक्रम व अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के शताब्दी वर्ष एवं 80वें सम्मेलन आदि विषय सम्मिलित है।