लोकबंधु हॉस्पिटल बनेगा कोविड लेवल-2 का अस्पताल
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ, एटा और सुल्तानपुर जिले में भी नए कोरोना मरीज सामने आ गए है। यूपी में 52 जिलों के 1 हजार 176 लोग अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं सरकार ने राजधानी के लोकबंधु हॉस्पिटल को जल्द ही कोविड हॉस्पिटल बनाने का फैसला भी लिया है। इसे कोविड लेवल-2 का अस्पताल बनाया जाएगा। वहीं बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने कहा है कि संक्रमण से बचने के लिए किट पहने, डोर स्टेप डिलेवरीवालों की भी जांच की जाएगी।
प्रमुख सचिव ने बताया कि कल 3 हजार 268 लोगो सैंपल की टेस्टिंग हुई इसमें 1 हजार 176 पॉजिटिव पाए गये जिसमें 78 प्रतिशत पुरुष हैं, वहीं बाकी महिलाएं हैं। इस दौरान अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि सरकार ने तय किया है कि कोटा से आये छात्रों की टेस्टिंग कर होम क्घ्वारंटाइन किया जाए। इन छात्रों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराकर घर भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों को भी सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करने का निर्देश दिया है।
सीएम ने अन्य कोविड जांच की लैब स्थापित करने के निर्देश दिए हैं, कोविड फंड के पैसे से लैब स्थापित की जाएगी। अवनीश अवस्थ्यी ने बताया कि यूपी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस जैसे प्रोजैक्ट शुरू हो गए हैं। यहां काम करने वाले सभी कर्मियों और मजदूरों की जांच के आदेश दिए गए हैं। काम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के आदेशों का पालन किया जा रहा है।