राज्यराष्ट्रीय

विपक्षी हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित, काले कपड़े पहनकर पहुंचे सांसद

नई दिल्ली। विपक्ष (Opposition) ने मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। विपक्ष ने बुधवार को नोटिस दिया था, जिसे लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker) ने स्वीकार कर लिया। अब लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker) जो दिन तय करेंगे, उस दिन अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) पर चर्चा होगी। अविश्वास प्रस्ताव में विपक्ष मणिपुर (Manipur) के हालात पर चर्चा की मांग कर सकता है। वहीं दिल्ली के अध्यादेश पर भी संसद में चर्चा हो सकती है। इसे लेकर जदयू ने राज्यसभा सांसदों को व्हिप जारी किया है। व्हिप में जदयू ने सभी सांसदों को पार्टी के स्टैंड का समर्थन करने की बात कही है। वहीं विरोधस्वरूप विपक्षी सांसद आज काले कपड़े पहनकर संसद की कार्यवाही में भाग लेंगे।

राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि विपक्ष ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। यह अविश्वास प्रस्ताव इसलिए नहीं है कि हम प्रधानमंत्री को पसंद नहीं करते हैं बल्कि हम मणिपुर के लोगों के लिए जवाबदेही तय करना चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button