उत्तर प्रदेशराज्य

स्कूटी से ट्यूशन पढ़ने निकले थे भाई-बहन, सड़क हादसे में 19 वर्षीय लड़की की मौत, लोनी की घटना

गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर गांव में रविवार सुबह 6:30 बजे ट्यूशन पढ़ने जा रहे भाई-बहन को सामने से आ रहे मालवाहक वाहन ने टक्कर मार दी। इस दौरान वाहन का पहिया रोड पर गिरी छात्रा के सिर पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने परिजनों एवं लोगों को समझा-बुझाकर छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बंद फाटक धामा एंक्लेव निवासी राजकुमार दिल्ली मेट्रो में नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी 19 वर्षीय बेटी शिखा बेहटा इंटर कॉलेज में कक्षा 12 में पढ़ती थी। बेटा जतिन उसी स्कूल में दसवीं क्लास का छात्र है। दोनों भाई-बहन रविवार सुबह 6:30 घर से स्कूटी पर ट्यूशन पढ़ने के लिए निकले थे। स्कूटी भाई जतिन चला रहा था, जबकि शिखा पीछे बैठी हुई थी। वो दोनों जब बेहटा हाजीपुर गांव में पहुंचे तो एक मोड पर सामने से तेज गति में आ रहे मालवाहक वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे दोनों रोड पर गिर गए।

इस दौरान मालवाहक वाहन का पहिया लड़की के सिर पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजन बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। लोग पुलिस से चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। घटना के बाद से छात्रा की मां कविता, दोनों छोटे भाइयों जतिन और देव का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने लोगों और परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश में जुटी है।

Related Articles

Back to top button