पंजाब

लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 सदस्य गिरफ्तार

साहनेवाल: शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मजदूरों और राहगीरों को दातर दिखाकर लूटने वाले शातिर गिरोह के 3 सदस्यों को थाना साहनेवाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार ग्यासपुरा पुलिस चौकी के प्रभारी धरमिंदर सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले अजीत कुमार पुत्र देवता दीन निवासी सुरजीत नगर डाबा ने पुलिस को बताया कि कुछ लुटेरों ने दातर दिखाकर उसका मोबाइल छीन लिया। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। इस संबंधी मुखबिर ने पुलिस को बताया कि ये लोग सुआ रोड की ओर जा रहे हैं, जिस पर तुरंत छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और मौके पर वन प्लस मोबाइल भी बरामद कर लिया गया।

जांच अधिकारी ने बताया कि जब उनसे और सख्ती से पूछताछ की गई तो उनके पास से एक सैमसंग और एक ओपो मोबाइल, 2 लोहे की राड़ और वारदातों में इस्तेमाल एक्टिवा भी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड हासिल कर पूछताछ जारी है। जांच अधिकारी ने आरोपियों की पहचान अमनदीप सिंह विक्की, सागर और जसवंत सिंह के रूप में की है, जो शिमलापुरी और डाबा के रहने वाले हैं।

चौकी प्रभारी धरमिंदर सिंह ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ शहर के आधा दर्जन पुलिस स्टेशनों में लूट, चोरी और अन्य संगीन धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। आरोपी नशे के आदी हैं और अपनी लत पूरी करने के लिए वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button