पंजाब

लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी हथियारों सहित गिरफ्तार

अमृतसर: छहर्टा थाने के अधीन पड़ती घनुपुर काले चौकी की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर इलाके में लूटपाट करने वाले 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अर्शदीप सिंह पुत्र हरपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह पुत्र गुरविंदर सिंह निवासी भकना खुर्द और जसपाल सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी धारीवाल क्लेर से एक खिलौना पिस्टल, घटना के समय इस्तेमाल की गई पैशन मोटरसाइकिल और एक लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर केस दर्ज किया गया।

चौकी प्रभारी एस.आई. दीपक कुमार ने बताया कि इन आरोपियों को कोर्ट में पेशकर 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। रिमांड के दौरान इन आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी। इसी तरह छहर्टा थाने की ही पुलिस द्वारा एक अन्य नाकाबंदी के दौरान मोबाइल फोन छीनने वाले एक लुटेरे को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी तकदीर सिंह पुत्र जसबीर सिंह निवासी बोपाराय खुर्द से एक वीवो मोबाइल फोन बरामद कर पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button