भगवान जगन्नाथ ने बचाई डोनाल्ड ट्रम्प की जान…कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष ने किया बड़ा दावा
नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रम्प ने पेन्सिलवेनिया रैली में जान लेने की कोशिश से बचने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, “भगवान ने अकेले ही अकल्पनीय को होने से रोका।” इस बीच कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने दावा किया है कि भगवान जगन्नाथ ने उनकी जान बचाकर सालों पुराना कर्ज उतारा है। राधारमण दास ने बताया कि, ‘यह निश्चित रूप से एक दैवीय शक्ति है।’
उन्होंने आगे बताया कि जुलाई 1976 में ट्रंप ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में इस्कॉन भक्तों को रथयात्रा आयोजित करने में मदद की थी, उन्होंने रथों के निर्माण के लिए अपना ट्रेन यार्ड मुफ़्त में उपलब्ध कराया था। उन्होंने आगे बताया कि अब आज जब दुनिया फिर से जगन्नाथ रथयात्रा उत्सव मना रही है, ट्रंप पर हमला हुआ और भगवान जगन्नाथ ने उन्हें बचाकर सालों पुराना कर्ज उतारा है।
ट्रंप पर हुए हमले की दुनियाभर के दिग्गज राजनेताओं ने निंदा की है। हमले के तुरंत बाद ट्रंप के सीक्रेट एजेंट ने तत्काल ही हमलावर को सिर में गोली मार दी थी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। FB ने हमलावर की पहचान स्थानीय बटलर काउंटी क्षेत्र के 20 वर्षीय युवक थॉमस मैथ्यू कुक के रूप में की है. जांच में ये भी खुलासा हुआ कि हमलावर ट्रंप की पार्टी ‘रिपब्लिकन’ में रजिस्टर्ड है।