BREAKING NEWSState News- राज्यTOP NEWSउत्तर प्रदेशफीचर्ड

भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से हर की पौड़ी पर हुआ नुकसान

हरिद्वार (एजेंसी): सोमवार रात हुई भारी बारिश और बिजली गिरने से विश्व प्रसिद्ध हर की पैड़ी पर एक ट्रांसफार्मर को नुकसान हुआ और दीवार गिर गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बारिश के दौरान हरकी पैड़ी पर सड़क की तरफ की दीवार गिर गयी जिससे बिजली के खंभे, टॉवर आदि को नुकसान पहुंचा है। हर की पैड़ी के पास लगे ट्रांसफार्मर पर बरसात के दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिससे ट्रांसफार्मर तहस-नहस हो गया । बारिश से हर की पैड़ी पर काफी नुकसान हुआ है। हर की पैड़ी प्रबंधन कार्यकारिणी के पदाधिकारी व जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

इस हादसे के बाद अखाड़ा परिषद के श्रीमहंत नरेंद्र गिरी भी हर की पौड़ी पहुंचे, उन्होंने यहां के हालात का जायजा लिया। अब स्थानीय प्रशासन की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है। पूरे इलाके को फिर से ठीक किया जा रहा है।

बता दें कि हर की पौड़ी पर सावन के महीने में अक्सर भीड़ रहती है, लेकिन इस बार कोरोना संकट के कारण कांवड़ियों को आने से इनकार किया गया है। हालांकि, फिर भी स्थानीय श्रद्धालु लगातार हरिद्वार पहुंच रहे हैं।

उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों में कई जगह आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई है। फिर चाहे वो बिहार हो या फिर उत्तर प्रदेश के कई इलाके, बिहार में तो आकाशीय बिजली गिरने के कारण अलग-अलग क्षेत्रों में सौ से अधिक लोगों की जान भी जा चुकी है।

मॉनसून का सीजन होने के कारण अब लगातार बारिश हो रही है, दिल्ली से लेकर यूपी और बिहार से लेकर उत्तराखंड में हर रोज बारिश हो रही है। 24 घंटे पहले भी मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।

Related Articles

Back to top button