राजधानी में अपने घर का सपना टूटा, पैसे लेकर LDA अब फ्लैट बनाने से मुकरा
लखनऊ: एलडीए की देवपुर पारा योजना में फ्लैट खरीदने वालों को मकान नहीं मिल पाएगा। करीब 50 आवंटियों का पैसा वापस होगा। क्योंकि एलडीए अब इनके मकान ही नहीं बनाएगा। एलडीए इस योजना को ही निरस्त करने पर विचार कर रहा है। इससे करीब 1344 लोगों के अपने घर का सपना टूट गया है।
एलडीए ने देवपुर पारा कबीर नगर योजना में वर्ष 2016 में फ्लैट आवंटित किया था। अभी 5 वर्ष पूरे हो चुके हैं। लेकिन सभी के मकान नहीं बन पाए हैं। जिसकी वजह से लोग परेशान हैं। अब पता चला है कि प्राधिकरण के इंजीनियरों ने योजना में लगभग 50 मकान बनाए ही नहीं हैं। जिन्हें अब एलडीए बनाएगा भी नहीं।
ईडब्ल्यूएस , एलआईजी तथा एसएमआईजी के कुल 2752 फ्लैट एलडीए ने आवंटित किए थे। लेकिन अब वह इसमें से वह 1408 फ्लैट ही बना रहा है। हाल ही में उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर फैसला हुआ। इससे लगभग 1344 लोगों को मकान नहीं मिल पाएगा। उनका पैसा वापस किया जाएगा।