पंजाब

पंजाब: ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह के सामने ‘बैकफुट’ पर पुलिस, छोड़ा जा रहा लवप्रीत

नई दिल्ली. अमृतसर (Amritsar) में ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह के सामने अब पंजाब पुलिस जहां पूरी तरह से बैकफुट पर है। वहीं अमृतसर ग्रामीण के SSP सतिंदर सिंह ने कहा कि, “कल हमें जो सबूत दिए गए हैं उसके मुताबिक लवप्रीत मौके पर ही मौजूद नहीं था, इसलिए अब उसे छोड़ा जा रहा है। हम उन सबूतों को न्यायाधीश के समक्ष पेश कर रहे हैं। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।”

वहीं पुलिस के मुताबिक SIT की रिपोर्ट के बाद दर्ज FIR भी अब रद्द की जाएगी। BJP नेता हरजीत ग्रेवाल ने पूरे मामले को लेकर पंजाब सरकार और अमृतपाल पर जमकर निशाना साधा है। वहीं पुलिस का कहना है कि अमृतपाल के साथी को आज ही रिहा कर दिया जाएगा।

वहीं बीते गुरूवार को अमृतपाल सिंह ने पुलिस स्टेशन से बाहर निकलकर कहा था कि, “हमारे खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और गिरफ्तार हमारे साथी को भी कल पुलिस द्वारा छोड़ा जाएगा। लेकिन हम अभी जायेंगे नही गुरुद्वारे में अमृत संचार करेंगे अपने साथी को लेकर जाएंगे।” थाने से निकले अमृतपाल के समर्थक ढोल नगाड़े बजाते हुए बाहर निकले थे। बता दें कि बीते गुरूवार को अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों ने अजनाला पुलिस स्टेशन परिसर को पुलिस के आश्वासन के बाद ही खाली किया और नजदीक के गुरुद्वारे में चले गए थे।

Related Articles

Back to top button