व्यापार

LPG गैस सिलेंडर पर पा सकते हैं 900 रुपये का कैशबैक, जानिए क्या है आसान तरीका

नई दिल्ली: तरलीकृत पेट्रोलियम गैसों (एलपीजी) की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की जेब पर बुरा हाल कर दिया है। बढ़ती कीमतों के साथ, मध्यम और निम्न-मध्यम वर्ग के लिए अपने सीमित बजट पर टिके रहना हर दिन कठिन होता जा रहा है। इस नए ऑफर से बढ़ती कीमतों के बीच कुछ राहत मिल सकती है। फिलहाल दिल्ली में 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 834.5 रुपये है। लेकिन अगर आप पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो इस खास ऑफर से आप 900 रुपये तक की बचत कर पाएंगे।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पेटीएम ऑफर के बारे में इस जानकारी के बारे में ट्वीट किया है। आईओसी ने अपने ग्राहकों को सिलेंडर बुकिंग पर इस ऑफर के बारे में बताया है कि पेटीएम के जरिए इंडेन एलपीजी रिफिल बुकिंग पर 900 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। आईओसी ने सिलेंडर की बुकिंग के लिए लिंक भी दिया है।

ऐसा करने से वह इस ऑफर का लाभ उठा सकेंगे। लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर सिर्फ उन्हीं ग्राहकों पर लागू होगी जो पहली बार इस काम के लिए पेटीएम का इस्तेमाल कर रहे हैं। खास बात यह है कि यूजर्स 3 एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग पर 900 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं।

पेटीएम ऐप के माध्यम से एलपीजी सिलेंडर बुक करने के आसान तरीकेः

  1. इस ऑफर के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में पेटीएम ऐप डाउनलोड करना होगा।
  2. अब, अपनी गैस एजेंसी से अपना सिलेंडर बुक करें।
  3. इसके लिए Paytm ऐप में Show More पर क्लिक करें, फिर Recharge and Pay Bills पर क्लिक करें।
  4. अब आपको सिलेंडर बुक करने का ऑप्शन दिखाई देगा, इसमें जाकर आप अपने गैस प्रोवाइडर को सेलेक्ट करें।
  5. अपना गैस प्रदाता चुनें, जहां आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे भारत गैस, इंडेन गैस और एचपी गैस
  6. गैस प्रदाता का चयन करने के बाद अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर या एलपीजी आईडी या ग्राहक संख्या दर्ज करें
  7. अब Proceed बटन पर क्लिक करें और फिर पेमेंट करें।
  8. बुक किया गया सिलेंडर सीधे आपके घर पहुंचा दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button