दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर मिला LPG सिलेंडर, कैफियत एक्सप्रेस के लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रविवार सुबह दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब घनी आबादी वाले इलाके में रेलवे ट्रैक पर एक एलपीजी सिलेंडर पड़ा मिला। आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस के लोको पायलट ने ऐन वक्त पर सिलेंडर देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिससे एक बड़ा और भयावह हादसा टल गया। यह घटना दिल्ली में हालिया विस्फोट के बाद पूरे प्रदेश में जारी हाई सिक्योरिटी अलर्ट के बीच हुई है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत सतर्क कर दिया है।
लोको पायलट की सूझबूझ से बची जान
जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 05:20 बजे की है। कैफियत एक्सप्रेस जब अलीगढ़ में सीमा फाटक और जेल पुल के मध्य से गुजर रही थी, तभी लोको पायलट की नजर ट्रैक के बीचों-बीच पड़े एक 3 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर पर पड़ी। खतरा भांपते हुए उन्होंने फौरन इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। सूचना मिलते ही पॉइंट्समैन और आरपीएफ के सहायक आयुक्त गुलजार सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि सिलेंडर पूरी तरह से खाली था। अधिकारियों ने सिलेंडर को ट्रैक से हटाया और ट्रैक का निरीक्षण किया।
‘ट्रेन पलटाने की साजिश’ या ‘शरारत’?
भले ही सिलेंडर खाली था और कोई विस्फोटक नहीं मिला, लेकिन इसकी मौजूदगी ने ‘ट्रेन पलटाने की साजिश’ या रेल यातायात बाधित करने के गंभीर संदेह को जन्म दिया है। अधिकारियों का मानना है कि यदि ट्रेन तेज गति से सिलेंडर से टकराती, तो पहिये पटरी से उतर सकते थे। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के पेट्रोलमैन कुलदीप गुप्ता की शिकायत पर थाना बन्नादेवी में रेलवे एक्ट के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस और RPF की संयुक्त जांच जारी
घटना के बाद रेलवे, पुलिस और आरपीएफ ने एक संयुक्त रिपोर्ट (ज्वाइंट नोट) तैयार की है। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि मामले की पूरी सक्रियता से जांच की जा रही है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा। पुलिस टीमें सीमा फाटक और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह सिलेंडर ट्रैक पर कैसे पहुंचा। इसे किसी ने गलती से फेंका या यह किसी की जानबूझकर की गई शरारत या साजिश है, पुलिस इन सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। घटना के बाद पूरे रूट पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।



