एलपीएल : शाहिद अफरीदी की फ्लाइट छूटी, जल्द टीम से जुड़ने की उम्मीद
स्पोर्ट्स डेस्क : लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में पूर्व पाक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी गॉल ग्लैडिएटर्स की कप्तानी करेंगे. लेकिन उनकी श्रीलंका की फ्लाइट छूटने के बाद वो एलपीएल के शुरू के दो मैचों में अपनी फ्रेंचाइजी से नहीं खेल पाएंगे. इस बारे में पूर्व पाक कप्तान अफरीदी ने ट्वीट किया जिससे टूर्नामेंट के आयोजक परेशान हो गए है क्योंकि पहले ही कई बड़े प्लेयर 26 नवंबर से शुरू होने वाली इस लीग से बाहर हो गये हैं.
गॉल ग्लैडिएटर्स 27 नवंबर को जाफना स्टैलियंस से खेलेगी. इसके बाद टीम के मैच 28 और 30 नवंबर को होंगे. खेला जायेगा. अफरीदी गॉल ग्लैडिएटर्स के कप्तान नियुक्त किए गये थे. क्योंकि श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और पाक विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद लीग में नहीं खेलेंगे. अब अफरीदी दो मैच में नहीं रहेंगे तो उपकप्तान भानुका राजपक्षे पहले कुछ मुकाबलों में ग्लैडिएटर्स की कप्तानी कर सकते हैं.
अफरीदी ने ट्विटर पर लिखा- आज सुबह कोलंबो की फ्लाइट छूट गयी. चिंता की बात नहीं, मैं जल्द ही एलपीएल में गॉल ग्लैडिएटर्स से भाग लेने के लिए हिस्सा लेने के लिए पहुंच जाऊंगा. जल्द ही टीम के साथियों के साथ जुड़ने के लिए तैयार हूं.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।