एलपीएल : ये दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कैंडी टस्कर्स में होगा शामिल
स्पोर्ट्स डेस्क : लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) की शुरुआत 26 नवंबर को होगी. और इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन कैंडी टस्कर्स से खेलने वाले है. इससे पहले बीते हाल ही में वेस्टइंडीज के धमाकेदार बल्लेबाज क्रिस गेल के लीग से बाहर होना कैंडी टस्कर्स के लिया काफी बड़ा सदमा रहा था. कैंडी टस्कर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर ट्वीट में लिखा, हम ये कहते हुए रोमांचित हैं कि हमारे समय के महान गेंदबाजों में से एक डेल स्टेन टीम से जुड़ने वाले है.
इसके साथ डेल स्टेन ने ट्वीट किया-जल्द ही श्रीलंका में मिलते हैं. मैं इस सप्ताह अपनी टीम कैंडी टस्कर्स के साथ जुड़ने वाला हूं. अपने पुराने मित्रों से मिलने और उनके साथ क्रिकेट खेलने का मजा आएगा. 37 वर्षीय स्टेन के अनुसार, हाल में हुए आईपीएल में आरसीबी से वो केवल दो मुकाबलों में गेंदबाजी कर सके लेकिन कोई कमाल नहीं दिखा सके थे. लंका प्रीमियर लीग की शुरुआत 26 नवंबर से होगी जिसमे 23 मैच होंगे और फाइनल 16 दिसंबर को होगा.
इसके साथ ही गाले ग्लेडिएटर्स टीम की कप्तानी पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी को मिली थी.शाहिद आफरीदी ने 99 टी-20 मुकाबलों में 1416 रन बनाए हैं. उन्होंने हाल ही में हुई पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस से खेलते हुए दो मुकाबलों में तीन विकेट झटके और 12 रन बनाये थे.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।