उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्यलखनऊ

LU के कैलाश GIRLS हॉस्‍टल की प्रोवोस्‍ट हटाई गईं

lu-new_1457875181एजेंसी/लखनऊ. लखनऊ यूनिवर्सिटी के कैलाश गर्ल्‍स हॉस्‍टल में वि‍वाद के बाद प्रोवोस्‍ट प्रो. शीला मि‍श्रा को हटाकर उनकी जगह प्रो. मनुका खन्‍ना को यह पद सौंप दि‍या गया है। हालांकि‍ पूरे मामले की जांच जारी है। इसके पहले रवि‍वार दि‍नभर आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर जारी रहा। कुछ छात्राओं ने वॉर्डन का पक्ष लेते हुए आरोप लगाया था कि मीडि‍या में उनके साथ छेड़छाड़ की गलत खबरें छापी गईं। जबकि, कुछ छात्राओं ने वॉर्डन पर अंडरगारमेंट्स चेक कराने से लेकर अवैध वसूली तक के संगीन आरोप लगाए थे।क्‍या है मामला…
 
– मीडि‍या रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैलाश गर्ल्‍स हॉस्टल में वॉर्डन शीला मिश्रा का बेटा उत्‍कर्ष लड़कियों के साथ होली खेलता है।
– वॉर्डन लड़कियों से अनैतिक वसूली करती हैं।
– कुछ छात्राओं ने शनिवार रात मीडि‍या पर उनकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया और मीडिया विरोधी नारे लगाए।
 
वॉर्डन पर लगे हैं संगीन आरोप
 
– हॉस्टल की स्‍टूडेंट्स ने 15 मार्च 2014 को वीसी एसबी निमसे को लेटर लिखकर वॉर्डन डॉ. शीला मिश्रा पर संगीन आरोप लगाए।
– वॉर्डन के बेटे उत्कर्ष पर हॉस्टल में घुसकर लड़कियों के साथ होली खेलने और वॉर्डन द्वारा अनैतिक वसूली के साथ-साथ मेस के खराब खाने की शिकायत की।
– इस पर कोई कार्रवाई न होते देख उन्होंने तत्कालीन राज्यपाल बीएल जोशी को 15 मई 2014 को सारी शिकायतें लिखित रूप से सबूत के साथ भेजीं।
– इसके बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया।
– ऐसे में कैलाश हॉस्टल की गर्ल्‍स ने शोषण से तंग आकर समाजवादी छात्रसभा को सभी साक्ष्यों के साथ 6 मार्च 2015 को पत्र लिखा और मदद की गुहार लगाई।
– समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश महासचिव दिग्विजय सिंह देव और अनिल यादव समेत तमाम नेताओं ने इस मुद्दे पर वाइस चांसलर को घेरा और शीला मिश्रा को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की।
अंडरगारमेंट्स चेक करने का आरोप
– लड़कियों ने वॉर्डन पर उड़ान फेस्ट के दौरान गर्ल्‍स के अंडरगारमेंटस तक चेक करने के संगीन आरोप लगाए हैं।
– वार्डन पर अवैध वसूली, मेस में खराब खाना और देर रात तक पार्टियां करने का आरोप लगाया गया।
– आरोप है कि वॉर्डन उनकी फीस की रसीद नहीं देती हैं।
– फर्जी नाम से कर्मचारियों की इंट्री करके यूनिवर्सि‍टी के पैसे से अपनी जेब भरने के भी आरोप लगाए।
स्‍टूडेंट्स ने लगाए मीडिया विरोधी नारे
– डॉ. शीला मिश्रा के बेटे उत्कर्ष की वीडियो और उनके वसूली की शिकायत पर कुछ न्‍यूज पेपर्स ने खबर प्रकाशित की।
– वॉर्डन का सपोर्ट कर रहीं कुछ लड़कियां ने कैलाश हॉस्टल में किसी भी अनैतिक गतिविधि नहीं होने की बात कही।
– समाजवादी छात्रसभा भी वॉर्डन के खिलाफ गंभीर आरोपों के चलते लामबंद हो गई।
– इसके बाद कुछ लड़कियों ने हास्टल के बाहर शनिवार रात को सड़क जाम करने का प्रयास किया।
– वॉर्डन डा शीला मिश्रा पर तब भी आरोप लगते रहे तो उन्होंने मीडिया मुर्दाबाद के नारे तक लगवा डाले।
– इसके बाद रविवार को लड़कियों को आगे करके प्रेस कांफ्रेस में मीडिया वालों से अभद्रता की गई।
 
वॉर्डन को सस्‍पेंड करने की मांग
– पूरे मामले को लेकर समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश महासचिव दिग्विजय सिंह देव ने वाइस चांसलर एस बी निमसे को सोमवार दोपहर 12 बजे तक शीला मिश्रा को सस्पेंड करने की मांग की है।
– ऐसा न होने पर समाजवादी छात्रसभा एक बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दे चुका है।
 
क्‍या कहते हैं वीसी
 
– वाइस चांसलर एसबी निमसे ने बताया कि पूरे मामले की सघन जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है।
– इसकी जांच के बाद ही ठोस कार्रवाई की जाएगी।
– किसी भी हाल में यूनिवर्सि‍टी के माहौल को शांत रखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button