उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंगराज्यलखनऊ

पैडमैन की भूमिका में आया लखनऊ प्रशासन और नगर निगम


लखनऊ। कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों को सील किए जाने के फैसले के बीच लखनऊ जिला प्रशासन और नगर निगम आर्थिक तौर पर कमजोर बालिकाओं और महिलाओं तक मुफ्त सेनेटरी नैपकिन और हैंड वाश सैशे (हाथ धोने वाले साबून का पाउच) पहुंचाएगा।

लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया, मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने महिलाओं/बालिकाओं को निःशुल्क सेनेटरी पैड, साबुन और सेनेटाइजर उपलब्ध कराने के लिये 1090 चौराहे से छह ”सखी वैन” वाहनों को झंडी दिखा कर रवाना किया।

मंडलायुक्त मेश्राम ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के कारण जिला प्रशासन द्वारा डूडा और नगर निगम के सहयोग से नगर क्षेत्र में छह सखी वैन के जरिए आर्थिक तौर पर कमजोर महिलाओं/बालिकाओं को मुफ्त सेनेटरी पैड उपलब्ध कराया जाएगा।

जिलाधिकारी प्रकाश ने बताया, ‘‘बहुत सी महिलाएं और लड़कियां लॉकडाउन के कारण ऐसे जगहों में फंसी हुई हैं जहाँ सेनेटरी नैपकिन की उपलब्धता नहीं है। उन्हें नैपकिन मुहैया कराने के लिए पूरा रुट चार्ट बनाया गया है।’’
उन्होंने बताया कि इसके लिए एक हेल्पलाइन नम्बर 7905323611 भी जारी किया जा रहा है जिस पर लोग कॉल कर वे चीजें निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button