लखनऊ। लखनऊ की आयुषी श्रीवास्तव सहित यूपी की चार खिलाड़ियों का चयन एनसीए अंडर-19 बालिका कैंप एलीट ग्रुप के लिए कर लिया गयाहै। मल्टी एक्टिविटी सेंटर में कोच योगेंद्र यादव से ट्रेनिंग ले रही आयुषी की सफलता इसलिए खास है कि वह लड़कों की टीम से खेलकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रही है।
यूपीसीए के सीओओ दीपक शर्मा के अनुसार ये खिलाड़ी विभिन्न स्थानों पर 13 मई से छह जून तक चलने वाले कैंप में हिस्सा लेंगी। इसमें लखनऊ की आयुषी श्रीवास्तव और फिरोजाबाद की सोनम यादव नादियाड (गुजरात) में लगने वाले एलीट ग्रुप थ्री, गाजियााबाद की रेखा जयपुर (राजस्थान) में लगने वाले एलीट ग्रुप टू और इलाहाबाद की फलक नाज धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) में लगने वाले एलीट ग्रुप वन के कैंप में हिस्सा लेंगी।
आयुषी श्रीवास्तव पिछले छह साल से कोच योगेन्द्र यादव की निगरानी में मल्टी एक्टिविटी सेंटर पर सुबह और शाम दोनों समय कड़ा अभ्यास कर रही है। विजय नगर स्थित रेड रोज सीनियर सेकंड्री स्कूल में 12वीं की छात्रा आयुषी के पिता सुनील कुमार श्रीवास्तव आरपीएफ में तैनात हैं जबकि मम्मी अंजली श्रीवास्तव हाउस वाइफ हैं।