टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
लखनऊ की आयुषी यूपी की अंडर-19 वनडे क्रिकेट टीम में मिली जगह


कृष्णा नगर निवासी आयुषी सलामी बल्लेबाजी के साथ ही दमदार फील्डर मानी जाती है। मल्टी एक्टिविटी सेंटर पर कोच योगेंद्र यादव की निगरानी में अभ्यास करने वाली मिताली के बारे में कोच योगेंद्र यादव ने बताया कि आयुषी नई गेंद के साथ पुरानी गेंद का भी बखूबी इस्तेमाल करती है। आयुषी सुबह और शाम दोनों समय नियमित तौर पर अभ्यास करती है। आरपीएफ में तैनात आयुषी के पिता सुनील श्रीवास्तव ने बेटी के टीम में चयन पर खुशी जाहिर की।