
लखनऊः लखनऊ की आयुषी श्रीवास्तव ने यूपी की महिला अंडर-19 वनडे क्रिकेट टीम में जगह बना ली है। आयुषी अपनी बल्लेबाजी और फील्डिंग का लोहा यूपी की महिला अंडर-19 टी-20 टीम से खेलते हुए मनवा चुकी है। अब वनडे टीम में आयुषी यूपी से पहली बार खेलेंगी।कृष्णा नगर निवासी आयुषी सलामी बल्लेबाजी के साथ ही दमदार फील्डर मानी जाती है। मल्टी एक्टिविटी सेंटर पर कोच योगेंद्र यादव की निगरानी में अभ्यास करने वाली मिताली के बारे में कोच योगेंद्र यादव ने बताया कि आयुषी नई गेंद के साथ पुरानी गेंद का भी बखूबी इस्तेमाल करती है। आयुषी सुबह और शाम दोनों समय नियमित तौर पर अभ्यास करती है। आरपीएफ में तैनात आयुषी के पिता सुनील श्रीवास्तव ने बेटी के टीम में चयन पर खुशी जाहिर की।



