उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

लखनऊ-चेन्नई स्पेशल ट्रेन का संचालन 14 से, यात्रियों को मिलेगी राहत

लखनऊ : रेलवे प्रशासन 06094 लखनऊ-चेन्नई स्पेशल ट्रेन का संचालन 14 जनवरी से करेगा। इससे दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। लखनऊ-चेन्नई एक्सप्रेस के संचालन के लिए शेड्यूल जारी हो गया है। यह स्पेशल ट्रेन दक्षिण भारत जाने वाली लखनऊ की लोकप्रिय ट्रेन है। लखनऊ-चेन्नई एक्सप्रेस पिछले साल के 26 मार्च से ही निरस्त चल रही है।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक

06093 चेन्नई-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 12 से 30 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चेन्नई से सुबह 5:15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन तेनाली स्टेशन से 11:40 बजे, विजयवाड़ा से दोपहर 1:40 बजे, खम्मम से 3:30, वारंगल से शाम 5:30 बजे, बल्लारशाह से रात 10:45 बजे, चन्द्रपुर से 11:05 बजे, सेवाग्राम से 1:05 बजे और नागपुर से रात 2:15 बजे रवाना होगी। यह स्पेशल ट्रेन इटारसी से सुबह 7:50 बजे, भोपाल से 9:35 बजे,बीना से 11:50 बजे, ललितपुर से 12:36 बजे, झांसी से दोपहर 2:10 बजे, उरई से 3:25 बजे, कानपुर से शाम 6:35 बजे छूटकर रात 8:20 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी।

चेन्नई स्पेशल का ये है समय शारणी

इसी तरह से वापसी में 06094 लखनऊ जंक्शन-चेन्नई स्पेशल 14 जनवरी से 01 फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को लखनऊ जंक्शन से शाम 4:20 बजे रवाना होगी। यह स्पेशल ट्रेन झांसी से रात 9:40 बजे, इटारसी से सुबह 4:50 बजे,नागपुर से 9:50 बजे होकर तीसरे दिन सुबह 6:50 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन में सेकंड सीटिंग क्लास की पांच, स्लीपर की आठ, एसी थर्ड व एसी सेकेंड की एक-एक बोगियां लगेंगी।

रेलवे प्रशासन ने गत 26 मार्च से निरस्त चल रही लखनऊ-चेन्नई एक्सप्रेस के दोबारा संचालित करने के लिए सेंटर फॉर रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) को आरक्षण की बुकिंग का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। हालांकि इस ट्रेन से झांसी व ललितपुर तक की यात्रा कुछ महंगी होगी।

[divider][/divider]

यह भी पढ़े: बस्ती : टैंकर-बस की टक्‍कर में दो यात्रियों की मौत, पांच घायल – Dastak Times 

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

[divider][/divider]

तत्काल चार्ज के साथ किराया देना होगा

रेलवे लखनऊ-चेन्नई एक्सप्रेस को पूजा स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाएगा। जिसमें न्यूनतम 500 किलोमीटर की दूरी के तत्काल चार्ज के साथ किराया देना होगा। दरअसल, लखनऊ से बड़ी संख्या में सेना के जवान और उनका परिवार दक्षिण भारत चेन्नई एक्सप्रेस से जाता था। इसके अलावा नागपुर के लिए इस ट्रेन की सही टाइमिंग के कारण वहां जाने वाले यात्रियों और छात्रों के लिए भी यह पसंदीदा ट्रेन बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button