उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंगलखनऊ

लखनऊ के सीएमओ डॉ. आरपी सिंह भी कोरोना की चपेट में

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच अब चिकित्सकों व अन्य मेडिकल स्टाफ के बीच तेजी से बढ़ रहा संक्रमण स्वास्थ्य महकमे की मुश्किलें बढ़ाता नजर आ रहा है। अब राजधानी के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरपी सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

इससे पहले एसीएमओ की भी रिपोर्ट पाॅजिटिव आ चुकी है। सीएमओ डॉ.आरपी सिंह ने एसीएमओ डॉ. अजय राजा के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद सोमवार को अपने कार्यालय में ही जांच कराई थी। इसके साथ ही अन्य स्टॉफ और अधिकारियों की भी जांच हुई थी। मंगलवार को इसकी रिपोर्ट आई। सीएमओ की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। उनके कार्यालय को बंद करने और सैनिटाइज कराने का काम किया जा रहा है। सीएमओ डॉ.आरपी सिंह होम आइसोलेशन में हैं।

इससे पहले सोमवार को लखनऊ में परिवार कल्याण महानिदेशक और एसीएमओ सहित 749 लोग पॉजिटिव मिले। चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशक के बाद परिवार कल्याण विभाग की महानिदेशक डॉ. मिथलेश चतुर्वेदी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। स्वास्थ्य महकमे के वरिष्ठ अफसरों और चिकित्सकों के बीच कोरोना का तेजी से प्रसार अब बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। जिन अफसरों को कोरोना नियंत्रित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है और जो मेडिकल टीम दिन—रात मरीजों के इलाज में लगी है, उनके एक के बाद एक खुद संक्रमित होने से इलाज व्यवस्थाओं में भी असर पड़ने की सम्भावना है।

Related Articles

Back to top button