

19वीं ऑल इण्डिया एलसीए नाइट ट्रॉफी 27 मई से
वही उपकप्तान हरफनमौला हर्ष यादव को बनाया गया है. लीग कम नाक आउट आधार पर होने वाली एलसीए नाईट ट्रॉफी के सभी मैच दिन रात के 40-40 ओवरों के रंगीन पोशाक व सफेद बाल से खेले जायेंगे. प्रतियोगिता में वूलन क्रिकेट स्कूल ऑफ कलकत्ता, रायपुर क्रिकेट अकादमी छत्तीसगढ़, सत्य प्रकाश स्कूल, जबलपुर, पालिका क्रिकेट अकादमी कानपुर, सफीपुर क्रिकेट क्लब, लखनऊ क्रिकेट क्लब व लखनऊ क्रिकेट हॉस्टल भाग ले रही है. यह जानकारी छात्रावास के कोऑर्डिनेटर अब्बास अली ने दी.
चयनित टीम:-स्वराज शर्मा (कप्तान), हर्ष यादव (उपकप्तान), तुफैल अहमद (विकेट कीपर), जैनुल आबदीन, अली रज़ा, अमन सिंह सेंगर, मो.जुहैर, नबील अजीज, अंकुर कुमार, पीयूष गुप्ता, अरबाज खान, आलोक यादव, हेमंत तिवारी, शुभम मौर्या, यशवर्धन सिंह, उत्सव पाठक.