ज्ञान भंडार
यूपीसीए के अंडर-19 ट्रायल मैच के लिए लखनऊ के क्रिकेटर चयनित


प्रोग्राम इस प्रकार है:- 14 जून को शाम 7 बजे से: निखिल सिंह, विपराज निगम, प्रिंस मौर्या। 16 जून को शाम 7 बजे से: शिवांश कपूर, शौर्य सिंह, रोहित द्विवेदी, दीपक गुप्ता, अर्पित कुशवाहा, राना सिंह, सोमनाथ गौतम, कैसल धवन, प्रभनूर सिंह, आकाश गुप्ता, आयुष नेगी, जमशेद आलम, आदित्य सिंह, अमित यादव, अंचित शुक्ल, यश पांडेय। इन प्लेयर्स को घोषित प्रोग्राम के अनुसार अपने आईडी प्रूफ के साथ रिपोर्ट करना होगा।