

लखनऊ जिला बैडमिंटन संघ के सचिव अनिल ध्यानी के अनुसार इस प्रतियोगिता में 13, 15, 17, 19 साल के बालक व बालिका, पुरुष व महिला तथा वेटरन में 35 से 75 साल तक के आयु वर्ग में एकल, युगल व मिश्रित युगल की स्पर्धाएं होंगी। इस चैंपियनशिप के आधार पर जिला बैडमिंटन टीम चयनित होंगी। इच्छुक खिलाड़ी बैडमिंटन अकादमी में बृजेश सिंह और प्रतीक शर्मा से आवेदन प्राप्त कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून को शाम सात बजे तक है। चैंपियनशिप का ड्रा 26 जून को दोपहर दो बजे होगा।