टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
लखनऊ मण्डल और लखनऊ हास्टल के बीच खिताबी टक्कर कल
लखनऊ। मेजबान लखनऊ मण्डल और लखनऊ हास्टल ने यूपी खेल विभाग और यूपी हॉकी के समन्वय से आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर बालिका हाकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत के साथ फाइनल में जगह बनाते हुए खिताबी भिड़ंत सुनिश्चित की।
राज्य स्तरीय जूनियर बालिका हाकी प्रतियोगिता
पहला सेमीफाइनलः लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल ने मेरठ मण्डल को 7-0 से हराया
पद्मश्री मो.शाहिद सिंथेटिक हाकी स्टेडियम, विजयन्तखण्ड गोमतीनगर में पहले सेमीफाइनल में लखनऊ हास्टल ने मेरठ मण्डल को 7-0 से मात दी। लखनऊ हास्टल ने शुरूआत से ही मैच पर दबदबा बनाया। हास्टल की ओर से अनुराधा ने सातवें मिनट में मैदानी गोल और 12वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर से गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद 15वें एवं 31वें मिनट में अर्चना भारद्वाज ने मैदानी गोल से मध्यांतर तक टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे हॉपफ में अर्चना ने 31वें मिनट में अपना दूसरा गोल दागा। वहीं वर्षा आर्या ने 40वें मिनट में मैदानी गोल और पीताम्बरी ने 49वें मिनट में मैदानी गोल से टीम की बढ़त 6-0 कर दी। मैच का अंतिम गोल अनुराधा ने 52वें मिनट में किया जिससे लखनऊ हास्टल ने 7-0 से मैच जीतते हुए फाइनल में जगह बना ली।
दूसरा सेमीफाइनलः लखनऊ मण्डल ने स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर को 3-1 से हराया
दूसरे सेमीफाइनल में लखनऊ मण्डल ने स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर को 3-1 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। स्पोटर््स कालेज गोरखपुर से 14वें मिनट में शशिकला ने फील्डगोल कर अपनी टीम को शुरूआती बढ़त दिलाई। इसके जवाब में लखनऊ की पफारवर्डो ने मूव बनाए और हिना बानो ने 16वें मिनट में अपने फील्डगोल से टीम को 1-1 की बराबरी दिला दी। इसके बाद पर 18वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर खुशी राठौर और 28वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर हिना बानों ने गोल करते हुए टीम की बढ़त 3-1 कर दी। दूसरे हॉफ में कोई गोल नहीं हो सका और लखनऊ ने 3-1 की जीत दर्ज की।
इससे पूर्व खेले गए लीग मैचों में वाराणसी मण्डल ने चित्रकूटधाम को 2-0 से और लखनऊ मण्डल ने प्रयागराज मण्डल को 2-0 से मात दी। पराजित किया। मैच के 28वें व 29मिनट में लवली ने एक के बाद एक गोल किया। प्रतियोगिता का फाइनल कल दोपहर दो बजे से लखनऊ मण्डल और लखनऊ हास्टल के बीच खेला जाएगा।