लखनऊ। लखनऊ मंडल ने राज्य स्तरीय अंडर-16 सब जूनियर फुटबॉल टूर्नामेंट में शानदार अंदाज के साथ खिताब जीत लिया।
बहराइच में आयोजित इस टूर्नामेंट के आज खेले गए फाइनल मुकाबले में लखनऊ मंडल ने कानपुर मंडल को 2-0 से हराया। इस मामले में लखनऊ के डिफेंस ने शानदार प्रदर्शन किया और प्रतिद्वंद्वी टीम को गोल करने का भी बिल्कुल भी मौका नहीं दिया। मैच का पहला गोल आनंद प्रकाश यादव ने 15वें मिनट में किया। आनंद प्रकाश गेंद लेकर तेजी से आगे बढ़े और तेज शाॅट खेलते हुए गोल दाग दिया। वहीं मैच का दूसरा गोल अजनीश राई ने 40वें मिनट में मिडफील्ड से मिले कठिन पास पर किया। पहले हाॅफ में लखनऊ ने 1-0 से बढ़त बना ली। दूसरे हाॅफ में दोनों टीमों के डिफेंस ने शानदार खेल दिखाया जिसके चलते कोई गोल नहीं हो सका। अंत में लखनऊ ने 2-0 से मैच जीतते हुए खिताब भी अपने नाम कर लिया। इसे टीम के मैनेजर पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह थे। वापसी पर खिलाड़ियों को क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र सिंह यादव ने बधाई देते हुए जीत की शुभकामना दी।
जिला फुटबाॅल लीग में क्वार्टर फाइनल आज
लखनऊ। एक्स स्टूडेंट्स ने जिला फुटबॉल लीग में आज खेले गए मैच में जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। चौक स्टेडियम पर खेले गए मैच में एक्स स्टूडेंट्स ने एलडीए सी को 3-0 से हराया। एक्स स्टूडेंट्स से इमरान ने 12वें, आनश ने 33वें और शुभम ने 48वें मिनट में गोल किया। लीग में रविवार को पहला क्वार्टर फाइनल स्पोर्ट्स कॉलेज बनाम सेक्रेड हार्ट और दूसरा क्वार्टर फाइनल लखनऊ यूनवर्सिटी बनाम एक्स स्टूडेंट्स के बीच होगा।
अविनाश चतुर्वेदी फुटबाॅलः मान्टफोर्ट स्कूल बनाम डीएवी बी फाइनल में
लखनऊ। मान्टफोर्ट स्कूल और डीएवी बी ने अविनाश चंद्र चतुर्वेदी मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली। आज हुए दोनों मैचों का फैसला टाईब्रेकर में जीत से हुआ।
चौक स्टेडियम पर पहले सेमीफाइनल में मान्टफोर्ट स्कूल ने जागरण पब्लिक स्कूल को टाईब्रेकर में 3-0 से हराया। इस मैच में निर्धारित समय में दोनों ही टीमें निर्धारित समय में गोल नहीं कर सकी थी। दूसरा सेमीफाइनल डीएवी ए और डीएवी बी के बीच निर्धारित समय में गोलरहित रहा जिसमें डीएवी बी ने टाईब्रेकर में डीएवी ए को 4-3 से हराया। टूर्नामेंट का पफाइनल रविवार सुबह नौ बजे से डीएवी बी बनाम मान्टफोर्ट स्कूल के बीच होगा।