

18 से 20 अक्टूबर तक आयोजन
स्विमिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में यूपी स्वीमिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप के बारे में यूपी एसोसिएशन के सचिव रविन कपूर ने बताया कि चूंकि यह बड़ी चैंपियनशिप है जिसके चलते तैराकी के मुकाबले भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र, सरोजनीनगर के स्विमिंग पूल में होंगे जबकि डाइविंग के मुकाबलों का आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम के तरणताल में होगा।
उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में 25-29, 35-39, 40-44, 45-49, 50-54, 55-59, 60-64, 65-69, 70-74, 75-79 और 80 साल से ऊपर के आयु वर्गा में पुरूष व महिला वर्गों में भाग लेंगे। चैंपियनशिप में तैराकी के 11 व्यक्तिगत और दो रिले इवेंट होंगे जबकि डाइविंग में तीन इवेंट होंगे। इस चैंपियनशिप के लिए प्रविष्टि भेजने की अंतिम तारीख 5 अक्टूबर है। अधिक जानकारी के लिए यूपी स्वीमिंग एसोसिएशन के सचिव रविन कपूर (मोबाइल नः 9415561093) से सम्पर्क कर सकते हैं।