लखनऊ। लखनऊ की टीम ने बलरामपुर स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित गत 20-21 दिसम्बर को आयोजित 16वीं थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट) यूपी स्टेट चैंपियनशिप में 8 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कांस्य पदक जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया। चैंपियनशिप में बेस्ट वारियर ऑफ द ईयर मास्टर अमन कश्यप बने।
इस अवसर पर यूपी थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट) एसोसिएशन के अध्य्क्ष ग्रैंडमास्टर सुधीर श्रीवास्तव खिलाड़ियों की बधाई दी।
पदक विजेता इस प्रकार हैंः-
स्वर्णः आयुष श्रीवास्तव, अमन कश्यप, आर्यन कश्यप, कुलराज सिंह, कृष्णा मंगलानी, दिव्य पटेल, आयुष्मान कुमार, स्नेहल केसरी।
रजतः मनदीप सिंह, शुभम मौर्य, हर्षित रस्तोगी।
कांस्यः शैलेश आनंद।
टीम कोचः संस्कार श्रीवास्तव व संस्कृति।