

दयावती मोदी अकादमी के बॉस्केटबॉल कोर्ट पर खेली जा रही चैंपियनशिप में लखनऊ से पलक ने सबसे ज्यादा 18 अंक जुटाए। मुनीबा ने 14 और अलंकृता ने 12 अंक हासिल किए। लखनऊ की लड़कियों ने शुरू से ही तेज खेल दिखाया और आपसी तालमेल के सहारे प्रतिद्वंंद्वी टीम को पूरे समय बैकफुट पर रखा। लखनऊ जिला बॉस्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव अभिनव सिंह पुण्डीर ने कहा कि टीम की अटैकिंग शैली विपक्षियों के लिए बड़ी चुनौती बन रही है जिसके चलते हम खिताब के प्रबल दावेदार हो गए है।
लखनऊ बालिका टीम: मानसी प्रजापति, आस्था तिवारी, ए.मौर्या, मुनीबा अली, सुहानी पटेल, अनुकृति मिश्रा, सुनिधि बाजपेयी, पलक तिवारी, रिया, मेगन रॉड्रिक्स, अलंकृता सिंह, नंदिनी, कोच: कमेश मिश्रा, मैनेजर. साक्षी रस्तोगी।