![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/IMG_20181221_172409.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/IMG_20181221_172409.jpg)
इस टीम में लखनऊ से खुशुबू (48 किग्रा), यष्टि वर्मा (60 किग्रा), अक्षत वाजपेयी (45 किग्रा), अखिल कार्तिकेय (50 किग्रा) व ज्ञानेश दुबे (70 किग्रा) को चौक स्टेडियम में नगर उपाध्यक्ष भाजपा अनुराग मिश्र व चौक स्टेडियम इंचार्ज अश्वनी पाण्डेय ने द्वारा स्पोर्टस किट प्रदान करते हुए सम्मानित किया।
यूपी टीम में चयनित खिलाड़ियों में ऋषि मदेशिया (35 किग्रा), साहिल कमाल( 40 किग्रा), सत्यम पाल (55 किग्रा), विनय विश्वकर्मा (60 किग्रा), प्रभाकर मौर्या (65 किग्रा), अतुल गुप्ता (75 किग्रा), अरूण प्रताप चौहान (़75 किग्रा), सपना यादव (36 किग्रा), प्रियंका यादव (40 किग्रा), शम्मो (44 किग्रा), चॉदनी सिंह (52 किग्रा), शुभि वर्मा (56 किग्रा), लक्ष्मी ( 65 किग्रा) चयनित किये गये है। टीम कोच शर्मिष्ठा मिश्रा व आलोक कुमार बनाए गए है।
नेशनल स्कूली निशानेबाजी में हिस्सा लेंगे लखनऊ के तबिश
लखनऊ। लखनऊ के तबिश अहमद का चयन इंदौर में होने वाली 64वीं नेशनल स्कूली शूटिंग प्रतियोगिता में कर लिया गया है। द हॉक इंस्टीटयूट के निशानेबाज तबिश यूपी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। इंस्टीटयूट के प्रबंधक महावीर शर्मा ने तबिश के चयन पर खुशी जताई है और कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि तबिश इस प्रतियोगिता में पदक जीतकर यूपी का नाम रोशन करेंगे।