लखनऊस्पोर्ट्स

आल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग टूर्नामेंट में लखनऊ की मानसी ने जीते दोहरे खिताब

लखनऊ। बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी की प्रशिक्षु मानसी सिंह ने गुवाहाटी (आसाम) में आयोजित आल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग (अंडर-15 व अंडर-17) बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरे खिताब जीते। गत 29 जुलाई से चार अगस्त तक आयोजित इस टूर्नामेंट में यूपी बैडमिंटन अकादमी के प्रशिक्षुओं ने कुल दो स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक जीते। लखनऊ की मानसी सिंह ने बालिका अंडर-17 सिंगल्स का खिताब शानदार अंदाज में एकतरफा जीता। मानसी ने इस वर्ग के फाइनल में महाराष्ट्र की रिया हब्बू को 21-10, 21-11 से जीता। मानसी ने अपने करारे स्मैश व ड्राप शाॅट के सहारे पहला गेम एकतरफा जीतने के बाद दूसरे गेम में भी आसान जीत दर्ज की।
बालिका अंडर-17 सिंगल्स व डबल्स में हासिल की स्वर्णिम सफलता
मानसी ने इसके बाद मिक्स अंडर-17 डबल्स के फाइनल में यूपी के अंश के साथ जोड़ी बनाकर खेलते हुए आसाम की मीर तस्नीम व अयान राशिद के साथ जोड़ी को तीन गेम तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में 21-18, 19-21, 21-18 से मात देकर अपना दूसरा खिताब जीता। मानसी और अंश ने एक-एक अंक के लिए हुई रोमांचक टक्कर के बाद पहला गेम 21-18 से जीता। दूसरे गेम में मीर तस्नीम व अयान ने वापसी करते हुए लगातार अंक जुटाते हुए यह गेम 21-19 से जीता। तीसरे व निर्णायक गेम में यूपी की इस जोड़ी ने शानदार कोर्ट कवरेज और जुगलबंदी के सहारे जीत दर्ज करते हुए खिताब जीत लिया।
यूपी बैडमिंटन अकादमी के प्रशिक्षुओं ने जीते दो स्वर्ण सहित चार पदक
बालक अंडर-17 डबल्स के फाइनल में यूपी के आयुष व दक्ष को रजत पदक मिला। इस जोड़ी को हैदराबाद के अभिनव ठाकुर व दर्शन पुजारी ने 21-18, 21-16 से हराया। यूपी के दक्ष व नीर नेहवाल की जोड़ी बालक अंडर-15 डबल्स में कांस्य पदक विजेता बनी। यूपी की जोड़ी को सेमीफाइनल में  हरियाणा के गगन व मयंक ने 27-25, 19-21, 21-18 ने मात दी। यूपी बैडमिंटन अकादमी के प्रशिुक्षओं की इस सफलता पर यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन श्री विराज सागर दास व अध्यक्ष डा.नवनीत सहगल ने बधाई देते हुए आगामी भविष्य में अन्य टूर्नामेंटों के लिए शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button