उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

Lucknow : वृंदावन योजना कॉलोनी में तेंदुआ आने की सूचना पर हड़कंप

लखनऊ : पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन योजना कॉलोनी में तेंदुआ आने की सूचना पर हड़कंप मच गया। बुधवार को सोशल मीडिया पर कॉलोनी में तेंदुआ घूमने की बात से सामने आने पर लोगों में दहशत फैल गई। लोगों का कहना था कि तस्वीरों में सड़क पर घूमता दिख रहा जानवर तेंदुआ है। वहीं तेंदुआ होने की आशंका से डरे लोग शाम ढलते ही अपने बच्चों को घरों से बाहर निकलने से मना कर दिया। वहीं पीजीआई थाना क्षेत्र के रेवतापुर के रहने वाले ग्रामीणों का कहना था कि रविवार देर रात घर के बाहर सो रहे लोगों को तेंदुए किस्म का जंगली जानवर दिखाई दिया था।

शोरगुल मचने पर ग्रामीण लाठी—डंडा लेकर दौड़ पड़े लेकिन जानवर दिखाई नहीं दिया। अगले दिन सोमवार सुबह लोगों ने जिस रास्ते से जानवर निकला था उसके पंजे दिखाई दिए जो कि तेंदुए के पंजों से मिल रहे थे। वन दरोगा रंजीत कुमार ने बताया, बीती रविवार शाम सूचना मिलने पर दो दिनों से टीम रेवतापुर में दो कैमरे लगाए गए थे। लेकिन कोई ऐसा जानवर नहीं दिखा। दो दिनों से टीम कांबिंग कर रही है।

Related Articles

Back to top button