लखनऊस्पोर्ट्स

लखनऊ के खिलाड़ियों ने जीते 8 स्वर्ण सहित 32 पदक, वापसी पर हुआ सम्मान

लखनऊ। लखनऊ के कराटे खिलाड़ियों ने देहरादून (उत्तराखंड) में गत एक से तीन नवम्बर तक हुई पहली नार्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप में ऐसा दमदार प्रदर्शन किया कि यूपी की टीम इस चैंपियनशिप में कुल 47 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। इसमें लखनऊ के खिलाड़ियों ने अकेले 8 स्वर्ण, 13 रजत व 11 कांस्य पदक सहित कुल 32 पदक जीते।

नार्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप में यूपी 47 पदकों के साथ रहा विजेता

पदक विजेताओं को कराटे एसोसिएशन ऑफ़ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया एवं महासचिव जसपाल सिंह जी ने बधाई दी। इन विजता खिलाड़ियों का लखनऊ की कराटे टाउन अकादमी में आयोजितत समारोह में सम्मानित किया गया। इस अवसीर पर अमरप्रीत सिंह, रवि चौरसिया व संतोष कुमार जयसवाल मौजूद रहे।
पदक विजेता इस प्रकार हैंः-
स्वर्णः 
वेदांत सिंह, अंकित चैरसिया, प्राची वर्मा, विजय पटेल, प्रशांत सिंह, सक्षम प्रभाकर, इशिका गुप्ता, इशिता वर्मा, रजत: प्रियंका सिंह, श्रेया सेठी, मेघना रॉय, अंजली दुबे, अंकित चैरसिया, इशिका गुप्ता, वीरू रसाली, कबीर पाल, प्राची वर्मा, रेवन चना, शुभम बरौनी, कांस्यः वाणी सेठी, वैभव पांडे, विवान नौटियाल, रितेश वर्मा, अक्षत बाजपेई, खुशी यादव, वंश गुप्ता, शिवांजलि चन्ना, यशस्वी पाल, मानव मोहन।

Related Articles

Back to top button