

इसी के साथ खुशी यादव ने दो कांस्य पदक जीते जबकि अंकित चौरसिया, पार्थ, आदित्य, अभिनव, अब्दुल्ला, श्रेयांश और शौर्य ने एक-एक कांस्य पदक जीते. वही राष्ट्रीय कोच की परीक्षा कृष्णा अवतार, धीरज कुमार, विक्रम सिंह बिष्ट व श्याम बाबू ने उत्तीर्ण कर ली. सभी खिलाड़ी और कोच को वर्ल्ड मॉडर्न शोतो कान कराटे के शिहान जसपाल सिंह व सेंसेई संतोष कुमार ने बधाई दी. इस प्रतियोगता में ईरान ,भूटान, श्रीलंका, नेपाल ने भी भाग लिया था.