शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण, लखनऊ पुलिस ने ठाकुरगंज से आरोपी को दबोचा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में शादी का वादा कर युवती से शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को ठाकुरगंज चौराहे के पास गुप्ता कैफे से धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने की तैयारी है।
पीड़िता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई
पीड़िता ने अपनी तहरीर में बताया कि आरोपी युवक कई महीनों से शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। लेकिन जब शादी की बात आई, तो उसने इनकार कर दिया और धमकियां देना शुरू कर दिया। परेशान होकर युवती ने 2 अक्टूबर को ठाकुरगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू की और 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई
गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए मामले को जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश किया जाएगा, ताकि आरोपी को कड़ी सजा मिल सके। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके।