Lucknow : कोचिंग ग्रैविटी में लगी आग, पुलिस कमिश्नर ने दिए सील करने के आदेश
लखनऊ : हजरतगंज स्थित कोचिंग सेंटर ग्रैविटी में मंगलवार को उस वक्त आग लग गई जब दूसरी मंजिल में कई छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे थे। दमकल कर्मियों ने आग बुझाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस कमिश्नर ने घटनास्थल की जांच के बाद नगर निगम को बिल्डिंग सील करने के निर्देश दिए हैं। ग्रैविटी कोचिंग सेंटर में मंगलवार की दोपहर को आग लग गई, जिससे छात्र-छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई। इस बीच किसी ने आग की सूचना फायर बिग्रेड को दी। मौके पर पहुंचे अग्निशमन टीम ने आग को बुझाते हुए सभी छात्र-छात्राओं को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इधर आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर मौके पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बिल्डिंग का निर्माण कमर्शियल यूज के लिहाज से नहीं किया गया है। यहां पर फायर की भी कोई व्यवस्था नहीं थी। छोटे-छोटे कमरों में कक्षाएं चल रही हैं और खिड़कियां व एमरजेंसी एक्जिट भी नहीं हैं।