

लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज और अयोध्या के बीच खेले गए फाइनल में दोनों टीमें हाफ टाइम तक बराबरी पर रही। दूसरे हॉफ में लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज ने तेजी दिखाई ओर 55वें मिनट में नितीश द्वारा मिडफील्ड से दिए पास पर हारून ने गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रही। अंत में स्पोर्ट्स कॉलेज ने 1-0 से खिताब जीत लिया। इससे पहले तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज ने गोरखपुर को 5-4 से हराया। सैफई से 42वें मिनट में विजय, 69वें मिनट में अमरनाथ ओर 72वें मिनट में राजदीप ने गोल किया। गोरखपुर से 45वेंं मिनट में आशीष, 60वें मिनट में अभिषेक ओर 64वें मिनट में सैफुद्दीन ने गोल किया। निर्धारित समय में मैच तीन-तीन से बराबरी पर रहा। फिर टाईब्रेकर में सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज ने 5-4 से जीत दर्ज की।