टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
राज्य यूथ एथलेटिक्स में हिस्सा लेगी लखनऊ टीम
लखनऊ। आगामी 27 से 28 जनवरी तक लखनऊ में होने वाली राज्य यूथ (अंडर-18) एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली लखनऊ की बालक व बालिका एथलेटिक्स टीम की घोषणा बुधवार को की गई। लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरूण के अनुसार लखनऊ की यूथ एथलेटिक्स टीम का चयन 22 जनवरी को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुई जिला यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आधार पर किया गया।
चयनित टीम इस प्रकार हैंः-
बालकः-राजवीर गुप्ता, सुबेर आलम, राहुल गुप्ता, हिमांशु यादव, सचिन, अली हैदर, बृजेश यादव, शशांक, आशुतोष, अतुल यादव। बालिकाः-आर्सी कृष्णा, शिवांशी अवस्थी, रिया मौर्या, अक्षरा मिश्रा, अनामिका देवी, हर्षिता यादव, पूजा कुमारी, अस्मिता सिंह, आसना सिद्दीकी। कोचः विभा सिंह, मैनेजरः-हलीमुद्दीन।
ताइक्वांडो बेल्ट टेस्टः अपराजिता, वृषिका, पल्लवी व आन्या अव्वल
लखनऊ। निराला नगर स्थित मुन्नी देवी वाल्मिकी पार्क में मंगलवार को आयोजित ताइक्वांडो बेल्ट टेस्ट में ग्रीन बेल्ट में अपराजिता शर्मा और वृषिका ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं यलो बेल्ट टेस्ट में पल्लवी और आन्या ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया।
टेस्ट के परिणामः-ग्रीन बेल्टः-प्रथमः अपराजिता शर्मा और वृषिका गोप, द्वितीयः अंशिका श्रीवास्तव और प्रदन्या गोस्वामी, तृतीयः प्रत्युषा श्रीवास्तव, नंदिनी शर्मा, स्वाति सिंह, यलो बेल्टः-प्रथमः पल्लवी सिंह, आन्या श्रीवास्तव, द्वितीयः शुभांशु सिंह, भूमि पाण्डेय, तृतीयः छवि सोनी, अगम्या वर्मा।