टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन के साथ सीनियर नेशनल की भी मेजबानी करेगा लखनऊ


सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 26 नवम्बर से, नवाबों के शहर में चमक बिखेरेंगे स्टार शटलर
हालांकि लखनऊ के खेल प्रेमी इसके बाद अगले साल 2020 के पहले महीने में भी देश के दिग्गज शटलरों को योनेक्स सनराइज 84वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में खेलते देखेंगे। यह चैंपियनशिप अगले साल 27 जनवरी से दो फरवरी के मध्य होगी। चूंकि बैडमिंटन की यह प्रतिष्ठित नेशनल चैंपियनशिप है तो इसमें देश के सभी प्रतिष्ठित सितारों का खेलना तय है।
बात अगर सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप की करें तो यहां भारतीय शटलर क्वालीफाइंग राउंड के जरिए मुख्य ड्रा में जगह बना सकते हैं। पिछले साल हुए सैयद मोदी के पिछले संस्करण में समीर वर्मा एकल चैंपियन बने थे तो पीवी सिंधु की अनुपस्थिति में साइना को उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा था ऐसे में लखनऊ के खेलप्रेमियों को दोनों शटलरों को इस बार सैयद मोदी के बाद नेशनल सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में खेलते हुए देखने का मौका मिल सकता है, ये भी हो सकता है कि दोनों सितारों का आमना-सामना भी हो सकता है।
सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप अगले साल 27 जनवरी से दो फरवरी तक

वहीं यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के कैलेंडर के अनुसार लखनऊ में योनेक्स सनराइज यूपी स्टेट अंडर-13 मेजर बैडमिंटन चैंपियनशिप 9 से 11 अगस्त तक और योनेक्स सनराइज यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 28 से 30 दिसम्बर तक होगी।