लखनऊ । कौशिकी मिश्रा, आशिका अग्रवाल व सचिन ने 13वीं राज्य स्तरीय कुंगफू प्रतियोगिता में मेजबान लखनऊ के लिए स्वर्ण पदक जीते। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देशीय हाल में शुरू हुई प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व वित्त मंत्री कमलाकांत गौतम ने किया। इस अवसर पर लखनऊ के खिलाड़ियों ने कुंगफू की विभिन्न कलाओं का विहंगम प्रदर्शन करके उपस्थित जनसमूह को रोमांचित किया। कौशांबी के खिलाड़ियों ने तलवारबाजी, जौनपुर के खिलाड़ियों ने लाठी का प्रयोग करके दिखाया। झांसी के 16 खिलाड़ियों ने एक बेहतरीन फाइट का प्रदर्शन किया। यूपी कुंगफू संघ के महासचिव ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के प्रतियोगिता में 160 खिलाड़ी भाग ले रहे है।
परिणाम:
फीमेल बेयर हैंडः-स्वर्णः कौशिकी मिश्रा (लखनऊ), रजतः शिवांगी नारायण (कानपुर), कांस्यः हिमा जायसवाल ( बहराइच), ताई चीः-स्वर्णः आशिका अग्रवाल (लखनऊ), रजतः मोहिनी सिंह (जौनपुर), कांस्यः ज्योति देवी (गोंडा), मेल बेयर हैंड:-स्वर्णः सचिन (लखनऊ), रजतः रोहित कनौजिया (सुल्तानपुर), कांस्यः सुशांत सिंह (बाराबंकी)।
पत्रकार फिटनेस चैलेंज कार्यक्रम आज
लखनऊ। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुदेशीय हाल में पत्रकार फिटनेस चैलेंज कार्यक्रम बुधवार को सुबह 8 से 9 बजे तक कुंगफू इंडिया के तत्वावधान में होगा। इस प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों द्वारा पत्रकारों को उनकी उम्र के मुताबिक आधे घंटे की एक्सर्साइज का अभ्यास करवाया जाएगा ताकि वे स्वस्थ भारत, समर्थ भारत और अनुशासित भारत के संकल्प को पूरा कर सकेंगे।