लखनऊ के युवक ने बरेली में की आत्महत्या
बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के सुभाष नगर क्षेत्र में लखनऊ निवासी एक 28 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि बुधवार रात सुभाष नगर क्षेत्र स्थित एक गेस्ट हाऊस में एक युवक ने पंखे के हुक के सहारे फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि युवक की पहचान लखनऊ निवासी अनुराग गुप्ता(28) के रूप में हुई। उसका शव उसके कमरे के सीलिंग फैन से लटका हुआ मिला। मृतक गत 18 मार्च से कमरे में रह रहा था और अपने स्तर पर लखनऊ लौटने की पूरी कोशिश कर रहा था, लेकिन असफल रहा। पुलिस ने कहा कि लखनऊ वापस नहीं लौट पाने के कारण वह परेशान था जिससे उसने आत्महत्या कर ली होगी।
पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जबकि उसके मोबाइल फोन की सारी डिटेल डिलीट मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही थी।
लखनऊ में सीतापुर सेक्टर-ए जानकीपुरम के रहने वाले 28 वर्षीय अनुराग दीप गुप्ता पुत्र यमुना प्रसाद गुप्ता सुभाषनगर थाना क्षेत्र में मालगोदाम रोड पर क्वालिटी गेस्ट हाउस के कमरा नंबर- 104 में 18 मार्च से ठहरे हुए थे। लॉकडाउन के बाद उन्होंने कई बार अपने घर जाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं पहुंच पाए।
बुधवार सुबह गेस्ट हाउस मैनेजर नदीम ने देखा अनुराग कमरे से बाहर नहीं निकले हैं। इसपर वह उन्हें उठाने पहुंचे। काफी आवाज देने के बाद भी अनुराग का कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद मैनेजर ने रोशनदान से अंदर देखा तो अनुराग का शव चादर के फंदे से पंखे के सहारे लटका हुआ दिखा। इसकी जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर सुभाषनगर हरीशचंद्र जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने युवक के परिजनों से संपर्क करने के लिए उसका मोबाइल फोन चेक किया, तब पुलिस को पता चला कि युवक ने मरने से पहले अपने मोबाइल फोन का सारा डाटा डिलीट कर दिया है। उसके मोबाइल फोन में कोई भी नंबर सेव नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने जानकीपुरम पुलिस से संपर्क कर युवक का घर तलाश कर सूचना देने की बात कही।
गेस्ट हाउस के मैनेजर नदीम ने बताया कि अनुराग सिर्फ एक ही टाइम खाना खाता था। कई बार उसे दूसरी बार खाना दिया गया। लेकिन उसने खाना खाने से इंकार कर दिया। मैनेजर ने बताया कि पिछले चार दिनों से वह काफी परेशान लग रहा था। इस बारे में उससे कई बार जानकारी करने की कोशिश की, लेकिन उसने कुछ भी बताने से इंकार दिया।