लखनऊस्पोर्ट्स

लखनऊ के हैंडबॉल कोच मो.तौहीद को मिला चेतन चौहान राइजिंग स्टार अवार्ड

लखनऊ : लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में तैनात अंशकालिक हैंडबॉल प्रशिक्षक मो.तौहीद को ’चेतन चौहान राइजिंग स्टार अवार्ड-2025’ समारोह में उनकी उत्कृष्ट कोचिंग के लिए सम्मानित किया गया।नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में शनिवार को आयोजित समारोह में राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रशिक्षक मो.तौहीद को यह सम्मान हैंडबॉल खेल में उनके उत्कृष्ट योगदान, उच्च स्तरीय कोचिंग एवं राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को नई दिशा देने के लिए प्रदान किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, विशिष्ट अतिथि दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहन जेटली ने संगीता चौहान की गरिमामयी मौजूदगी में मो.तौहीद को सम्मानित करते हुए उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों के बारे में बताया और बताया कि इससे उत्तर प्रदेश में हैंडबॉल खेल की बढ़ती प्रतिष्ठा का भी उल्लेख मिलता है।

इस उपलब्धि के बाद उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने अपने संदेश में कहा कि मोहम्मद तौहीद को यह पुरस्कार मिलना उत्तर प्रदेश में हैंडबॉल के विकास के लिए एक मील का पत्थर है। उनके समर्पण, मेहनत और नेतृत्व ने न केवल खिलाड़ियों को प्रेरित किया है बल्कि राज्य को भी गौरवान्वित किया है। इसके साथ खेल निदेशक डा.आरपी सिंह, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी और लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी डा.अतुल सिन्हा ने भी मो. तौहीद को भी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पुरस्कार उनके अथक प्रयासों का प्रतीक हैं।

Related Articles

Back to top button