राज्यस्पोर्ट्स

नेशनल वेटलिफ्टिंग : लखनऊ की स्पेशल चाइल्ड इच्छा ने जीता कांस्य पदक


लखनऊ: कोरोना लॉकडाउन के चलते लगभग डेढ़ साल बाद आयोजित हुई नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में लखनऊ की स्पेशल चाइल्ड इच्छा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। गत 8 से 12 अगस्त तक पटियाला (पंजाब) में हुई सीनियर जूनियर और यूथ नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में इसी के साथ यूपी टीम ने सात स्वर्ण, आठ रजत व सात कांस्य पदक जीते।

यूपी टीम ने यूथ बालक वर्ग की ओवरआल उपविजेता ट्राफी भी जीती। इच्छा पटेल ने सब जूनियर बालिका वर्ग के 81 किग्रा से अधिक भार वर्ग में स्नैच में 65 किग्रा, क्लीन व जर्क में 87 किग्रा सहित कुल 152 किग्रा भार उठाते हुए कांस्य पदक जीता। इसी के साथ लखनऊ की प्रियंका मोर्या (स्नैच में 63 किग्रा, क्लीन व जर्क में 83 किग्रा) ने कुल 146 किग्रा भार उठाया लेकिन मामूली अंतर से पिछड़ते हुए चौथे स्थान पर रही।

यूपी टीम के कोच अरविंद कुशवाहा (उपक्रीड़ाधिकारी भारोत्तोलन) थे। इस प्रदर्शन पर लखनऊ वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव रंजीत सिंह और क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने बधाई दी। यूपी के पदक विजेताओं में पूर्णिमा पांडे ने 87 किग्रा से अधिक भार वर्ग में सीनियर महिला नेशनल व अंतर राज्य प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक और इसी श्रेणी में पूजा यादव ने 71 किग्रा भार वर्ग में दो रजत पदक जीते।

कोमल खान ने जूनियर बालिका वर्ग में एक स्वर्ण के साथ सीनियर महिला, अंतर राज्य प्रतियोगिता 64 किग्रा वर्ग में दो रजत पदक जीते। सीनियर पुरूष वर्ग के साथ अंतर राज्य वर्ग में कृतज्ञ ने 81 किग्रा वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीतै। अंतर राज्य प्रतियोगिता में प्रदीप यादव ने 109 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता।

Related Articles

Back to top button