LUNCH DAY 2: न्यूजीलैंड का स्कोर 71/1, लाथम-विलियमसन टिके
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/09/IndvsNZ-23-09-2016-1474605805_storyimage.jpg)
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर जारी भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय पारी 318 रनों पर सिमट गई। जवाब में न्यूजीलैंड ने लंच तक एक विकेट पर 71 रन बना लिए हैं। टॉम लाथम 25 और केन विलियमसन 21 रन पर क्रीज पर टिके हुए हैं।
कीवी टीम ने 35 रन पर पहला विकेट गंवाया। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने मार्टिन गप्टिल को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। गप्टिल 31 गेंद पर 21 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। टॉस लाथम का साथ देने कप्तान केन विलियमसन पहुंचे हैं।
भारत की ओर से रवींद्र जडेजा 42 रन बनाकर नॉटआउट लौटे, जबकि उमेश यादव के रूप में भारत का आखिरी विकेट गिरा। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट और मिशेल सैंटनर ने तीन-तीन विकेट झटके।
मैच के LIVE अपडेट के लिए यहां क्लिक करें…
पहले दिन टीम इंडिया ने 9 विकेट पर 291 रन बनाए थे। दूसरे दिन सात ओवर में जडेजा और यादव ने 27 रन और जोड़े। टीम इंडिया की ओर से मुरली विजय ने सबसे ज्यादा 65 रनों की पारी खेली, जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 62 रन बनाए।
इन दोनों के अलावा रोहित शर्मा (35) और आर अश्विन (40) ने कुछ रनों का योगदान देकर 300 के पार पहुंचने में अहम भूमिका निभाई।