भारत के खिलाफ टेस्ट में ये रिकॉर्ड बनायेंगे लियोन लेकिन निगाह 500 विकेट पर
स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन कोरोना की वजह से खेल से दूर रहे है लेकिन वो टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट झटकने का इरादा रखते है. इस स्पिनर ने अपना आखिरी टेस्ट इस वर्ष जनवरी में खेला था जिसके बाद से वो क्रिकेट से दूर रहे. उन्होंने कोरोना के चलते ब्रेक के लिया कहा कि इस ब्रेक से खेल में और अच्छा करने की मेरी चाहत और बढ़ी है.
100 टेस्ट खेलने से सिर्फ चार मैच दूर लियोन ने 390 विकेट झटके हैं जो किसी आस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर के सबसे अधिक विकेट हैं. लियोन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास में 100 टेस्ट तक पहुंचने वाले 10वें खिलाड़ी तब बनेंगे जब वो ब्रिस्बेन में भारत के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट में हिस्सा लेंगे. लियोन ने ‘फॉक्सस्पोर्ट्स’ से बोला कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए और बेहतर कर सकता हूं और 500 या अधिक विकेटों पर मेरी निगाह है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।