टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीयस्पोर्ट्स

टोक्यो-2020 पैरालंपिक में बिना दबाव के अपना बेहतर प्रदर्शन करें भारतीय खिलाड़ी : प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों के लिए भारतीय खिलाड़ियों को 130 करोड़ देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें बिना किसी दबाव के अपना बेहतर प्रदर्शन करने की सलाह दी।

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले भारतीय पैरा-एथलीट दल के साथ ही उनके कोच और परिजनों से भी मुखातिब हुए। प्रधानमंत्री ने पैरा खिलाड़ियों के खेलों में पदार्पण की कहानी और संघर्ष के साथ ही उनके पसंदीदा भोजन जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा कर उनका मनोबल बढ़ाया। प्रधानमंत्री ने यह भी जानना चाहा कि खिलाड़ियों को सरकार की ओर से क्या मदद मिली।


केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। टोक्यो पैरालंपिक में अब तक का सबसे बड़ा दल भाग लेने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बावजूद प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों का मनोबल कमजोर नहीं होने दिया। प्रधानमंत्री से मिलने के बाद खिलाड़ी भावुक थे। चीयर फॉर इंडिया कार्यक्रम ने देश को जोड़ने का काम किया है।

भारत 24 अगस्त से 5 सितंबर तक चलने वाले पैरालंपिक खेलों की नौ स्पर्धाओं में हिस्सा लेगा। कुल 9 खेल स्पर्धाओं के 54 पैरा-एथलीट देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए टोक्यो जायेंगे। यह पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाला अब तक का सबसे बड़ा भारतीय दल है।

Related Articles

Back to top button