ऐसी गलती करने से रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी, अगर किए ये उपाय तो कभी नहीं होगी पैसों की कमी
नई दिल्ली : जीवन में तमाम सुखों और जरूरतों को पूरा करने के लिए हर व्यक्ति को धन की आवश्यकता होती है. धर्म शास्त्र के अनुसार माता लक्ष्मी को धन और सौभाग्य की देवी माना गया है, जिनकी कृपा मात्र से व्यक्ति के हर दु:ख दूर होते हैं और आर्थिक स्थिति बेहतर होती है. कई बार ऐसा होता है कि इंसान अपनी सच्ची लगन और निष्ठा के साथ काम करता है, माता लक्ष्मी की पूजा भी करता है लेकिन इसके बावजूद उसे धन की प्राप्ती नहीं होती.
जिन्हें लाभ होता है तो उनके पास पैस टिकता नही. ऐसें में ये माना जाता है कि माता लक्ष्मी किसी कारणवश रुष्ठ हो गई हैं जिसके कारण व्यक्ति को ये समस्याएं झेलनी पड़ती है. तो ऐसे में जानते हैं किन बातों को हमेशा ध्यान रखना चाहिए.
माना जाता है कि जो लोग सूर्योदय और सूर्यास्त के वक्त सोते रहते हैं, उन लोगों के यहां कभी भी धन की देवी वास नहीं करती हैं.
सूर्याअस्त के बाद घर में कभी भी झाडू नहीं लगाना चाहिए, ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. यदि बहुत ही जरूरी है तो शाम को झाडू लगाने के बाद कूड़े को डस्टबिन में ही रखें और अगले दिन सुबह उसे फेंक दें.
जिन लोगों के किचन में रात भर जूठे बर्तन रखें रहते हैं वहां माता लक्ष्मी कभी निवास नहीं करती हैं. कोशिश करें कि चूल्हे पर खाना बनाने के बाद उसे साफ करे दें.
मान्यता है कि जिन घरों में स्त्रियों का अनादर होता है, उस घर से धन की देवी नाराज होकर चली जाती हैं.
धन-धान्य के लाभ के लिए कोशिश करें कि घर के उत्तर दिशा में कूड़ा या फिर बेकार चीजों को न रखें. माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए कोशिश करें कि उत्तर दिशा और ईशान कोण को हमेशा साफ-सुथरा रखें.
यहां करती हैं मां लक्ष्मी वास
जिन लोगों के घर में श्रीयंत्र की पूजा प्रतिदिन होती है, वहां माता लक्ष्मी का हमेशा वास होता है.
रोजाना तुलसी, केला और आंवले के पेड़ के पास शुद्ध घी का दीपक जलाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. ऐसा करने से व्यक्ति को कभी धन की कमी नहीं होती है.
घर की स्वच्छता भी बहुत महत्वपूर्ण होती हैं. माना जाता है कि जहां स्वच्छता होती हैं वहां माता लक्ष्मी वास करती हैं.